पटना। बिहार की राजधानी पटना में शराब तस्करी ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। पटना पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले ऐसे गिरोह पर से पर्दा उठाया है जिसकी अगुवाई एमबीए का छात्र कर रहा था, उसकी एक दिन की आमदनी के बारे में सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। 28 वर्षीय एमबीए छात्र अतुल सिंह शराब तस्करी से एक दिन में नौ लाख रूपये कमाता था।उसने तस्करी के लिए चालीस पचास बेरोजगार लड़कों की टोली रखी थी, जिसे पांच सौ से एक हजार रूपये प्रतिदिन देता था।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि महात्मा गांधी नगर में रहने वाला अतुल शराब की तस्करी कर रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर छापा मारा और उसके आवास से 21 लाख रुपये की 1100 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतुल की गिरफ्तारी के दो दिन पहले इंद्रजीत सिंह और संजीव कुमार नाम के दो लोगों को शराब तस्करी के लिए गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने अतुल सिंह के बारे में बताया था।
संजीव ने पुलिस को बताया कि अतुल वैशाली के पड़ोसी जिले से शराब खरीदकर कई गुना दामों में पटना में बेचता था। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और दो कार, एक मोटरसाइकिल व पौने दो लाख रुपये कैश बरामद किया है। अतुल और उसके साथियों को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। अभी तक पुलिस को पैसों के लेनदेन और ग्राहकों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती