‘अमेजन बैस्टसैलर्स’ में 33वें नंबर पर रही मयंक की पुस्तक

अल्मोड़ा निवासी नवोदित लेखक ने लिखी ‘फ्लेअर्स इन द स्काई’ अल्मोड़ाः यहां एक नवोदित लेखक ने अंग्रेजी में एक पुस्तक लिखी है। अंग्रेजी में ‘फ्लेअर्स…

'अमेजन बैस्टसैलर्स' में 33वें नंबर पर रही मयंक की पुस्तक

अल्मोड़ा निवासी नवोदित लेखक ने लिखी ‘फ्लेअर्स इन द स्काई’

अल्मोड़ाः यहां एक नवोदित लेखक ने अंग्रेजी में एक पुस्तक लिखी है। अंग्रेजी में ‘फ्लेअर्स इन द स्काई’ शीर्षक से प्रकाशित यह पुस्तक कविताओं का संग्रह है। जिसमें लेखक ने उत्तराखंड के पहाड़ों के प्राकृतिक सौंदर्य, भावों व जज्बातों को कविताओं में पिरोने का प्रयास किया है। पुस्तक अमेजन बैस्टसैलर्स रैंक में 33वें नंबर पर रह चुकी है।

‘फ्लेअर्स इन द स्काई’ नामक अंग्रेजी कविता संग्रह उभरते लेखक मयंक नयाल की रचना है। जो यूनियन बैंक आफ इंडिया में कार्यरत हैं। अल्मोड़ा के खत्याड़ी निवासी मयंक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह नयाल के पुत्र हैं। जिनकी बचपन से ही साहित्य में खासी रुचि रही है और अब यही रुचि उन्हें एक लेखक के रुप में प्रतिष्ठित कर रही है। मयंक ने बताया ‘फ्लेअर्स इन द स्काई’ उनकी दूसरी पुस्तक है, जबकि इससे पहले वर्ष 2019 में उनकी किताब ‘ट्रेल आफ फायर फ्लाइस’ छप चुकी है। यह पुस्तक उन्होंने 21 साल की उम्र की लिख डाली। उन्होंने बताया कि उनकी पुस्तक ‘फ्लेअर्स इन द स्काई’ अमेजन, फिलिपकार्ट व गूगल बुक्स में भी उपलब्ध है और इस पुस्तक के लिए उन्हें डीआरडीसी ग्लोवल संस्था व एक आफिशियल फोरम ने उन्हें अलग-अलग पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों पुस्तकें साहित्य प्रेमियों को काफी पसंद आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *