आज से हुए 5 बड़े बदलाव : ATM ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक वसूलेगा चार्ज

नई दिल्ली | 1 मई यानी आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें बदल गई हैं। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial…

आज से हुए 5 बड़े बदलाव : ATM ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक वसूलेगा चार्ज



नई दिल्ली | 1 मई यानी आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें बदल गई हैं। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया है। टाटा की गाड़ियां खरीदना महंगा होने वाला है। हम आपको 1 मई से हुए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं।

1- SBI क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव

SBI क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Cards) पर अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में अधिकतम 5000 रुपए कैशबैक मिलेगा। पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक मिलता था। वहीं कुछ कैटेगरी में 1% कैशबैक मिलता था। इसके अलावा कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा अब नहीं मिलेगी। पहले कार्ड होल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट (Domestic Airport) के लाउंज में 4 बार मुफ्त में ठहरने को मौका दिया जाता था।

2- टाटा की गाड़ियां खरीदना महंगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की कीमतों इजाफा किया है। कंपनी ने अपने सभी वैरिएंट और मॉडल की कीमतों में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी की है। 2023 में यह दूसरी बार है जब टाटा मोटर्स ने कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले बढ़ती इनपुट लागत के कारण जनवरी में गाडियों की कीमत 1.2% बढ़ा दी थी।

3- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता

दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। कोलकाता में दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में ये 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा हैं। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिल रहा हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी Commercial Gas Cylinder के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। हालांकि इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था।

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाला) के दाम 1103 रुपए पर बने हुए हैं। मार्च के महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला था। तब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया था।

4- ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ATM से ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके अनुसार ATM से पैसे निकालते वक्त अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल होने पर आपको चार्ज देना होगा। चार्ज के रूप में बैंक की ओर से 10 रुपए के साथ GST जोड़कर वसूले जाएंगे।

5- म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए KYC जरूरी

मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो। यानी अब निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं। इन सभी डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

1 मई यानी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

उत्तराखंड : इस जिले में चार दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *