बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट से गडेरा जा रही मैक्स पलटी, सात घायल
बागेश्वर। कपकोट से गडेरा गांव को जा रही एक मैक्स के सड़क से नीचे पलट जाने से कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।
आज शाम एक मैक्स गाड़ी संख्या यूके02ए-0488 कपकोट से गडेरा गांव की ओर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन हाइडिल के पार गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई। हाइडिल के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना के समय गाड़ी में सात —आठ यात्री थे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सभी यात्री खतरे से खाली बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम
कोरोना ब्रेकिंग : आज संडे मनाया कोरोना ने, 389 नए केस, आठ ने तोड़ा दम