सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शहर में आतंक मचा रहे बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू हो गया है। पालिका ने मथुरा से टीम बुलाई थी। रविवार को ट्रामा सेंटर के आसपास से 17 बंदर पकड़ लिए हैं। यह अभियान आगामी 15 दिनों तक नगर के सभी वार्ड में चलेगा। ईओ मोहम्मद यामीन ने बताया कि मजियाखेत, तहसील आदि स्थानों पर भी बंदर पकड़े जा रहे हैं। बंदरों को रानीबाग छोड़ा जाएगा। वहां वन विभाग के सहयोग से बदियाकरण किया जाएगा।
बागेश्वर: मथुरा की टीम पहुंची बंदर पकड़ने, 17 बंदर पकड़े
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शहर में आतंक मचा रहे बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू हो गया है। पालिका ने मथुरा से टीम बुलाई थी। रविवार…