अल्मोड़ा ब्रेकिंग : बगैर मास्क पहने गये बाज़ार तो नही मिलेगा सामान ! व्यापार मंडल ने की ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काल में आम जनता व व्यापारीजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तय किया है कि बगैर मास्क पहने आने वालों को कोई भी व्यापारी सामान नही देगा। व्यापार मंडल ने समस्त व्यापारियों से निवेदन किया है वह स्वयं तो मास्क को अपनी जीवन शैली में शामिल करें। साथ ही आने वाले ग्राहकों से भी आग्रह करें कि वह पहले मास्क पहनें फिर बाजार आयें। व्यापार मंडल ने आम नागरिकों से भी निवेदन किया है कि कोरोना के फिर से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भीड़—भाड़ वाले स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा मास्क का उपयोग करें। जारी बयान में कहा गया है कि हमें अपने और अपने घर के बुजुर्गो की स्वास्थ सुरक्षा को देखते हुए इन नियमो का पालन करना है। मास्क पहनना चालान के डर से नहीं, बल्कि खुद की हिफाजत के लिए पहनना है। निवेदन करने में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज साह, दिनेश गोयल, भैरव गोस्वामी, मनोज अरोड़ा, पूर्व महामंत्री ललित कार्की, मनीष जोशी, दीप जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक साह, मुमताज कश्मीरी, दीपक वर्मा, प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कपूर, सलीम खान, दीप डांगी, अजीत कार्की, अनिल साह, भुवन वर्मा, अनिल वर्मा, ज्योति कपूर, राजीव भसीन, दीप लाल साह, दीवान अधिकारी, दीप जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जॉन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, किशन गुरूरानी, कमल भट्ट आदि शामिल हैं।