यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स, विदेश मंत्रालय के संपर्क में सीएम धामी

देहरादून। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के ऐलान के बाद वहां फंसे उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स के संबंधियों की जान हलक में आ गई…




देहरादून। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के ऐलान के बाद वहां फंसे उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स के संबंधियों की जान हलक में आ गई है। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। रुद्रपुर, पिथौरागढ़ और देहरादून जैसे शहरों के कई छात्र यूक्रेन में जारी संकट के चलते वहीं फंस गए हैं। वहां से उनको भारत में लौटने का साधन भी नहीं मिल पा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगाातर है ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके।

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है। खबरें हैं कि कीव के हवाई अड्डे पर रूस ने धावा बोलकर कब्ज़ा कर लिया है। इस तनाव की वजह से यूक्रेन की लगभग सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बाधित हो चुकी हैं। एयर इंडिया और भारत से जुड़ी अन्य उड़ानें भी फिलहाल बाधित बताई जा रही हैं। इस बीच, उत्तराखंड के छात्रों के कई पैरेंट्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। धामी सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में लगाातर है।

गौरवान्वित उत्तराखंड : काबिल बेटी अमिता गिरि का MIT, USA में चयन, गदगद शिक्षक—परिजन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
असल में यूक्रेन में जो हालात बन गए हैं, उनके चलते इंटरनेशनल उड़ानों के साथ ही ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन भी प्रभावित हुआ है। इंटरनेट सेवाएं भी वहां प्रभावित हैं, जिसके चलते यूक्रेन में फंसे हुए युवाओं के परिवार का बुरा हाल हो गया है। कई परिजनों ने मुख्यमंत्री धामी के सामने रो-रोकर अपना दुःख बयान किया और चिंता ज़ाहिर की। धामी ने उन्हें पूरी मदद का आश्वासन देते हुए कहा है कि चिंता न करें, भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। News WhatsApp Group Join Click Now

एक हफ्ते में बदल गए हालात
इससे करीब एक हफ्ते पहले रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के आसार के चलते भारतीय दूतावास ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ भारत लौटने की एडवाइजरी जारी की थी, तभी से वहां रह रहे भारतीयों के परिजन चिंतित थे। यूक्रेन में काफी संख्या में उत्तराखंड के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में कई छात्र वहां फंसे हुए हैं।

उत्तराखंड : PRD जवान ने धारदार हथियार से रेता खुद का गला, दर्दनाक मौत

यूजीसी की नेट परीक्षा में गणेश सफल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *