हल्द्वानी: अल्मोड़ा के डा. ललित जोशी समेत कई लोगों को आनंद श्री सम्मान मिला

—कथाकार स्व. आंनद बल्लभ उप्रेती का नवम् स्मृति समारोहसीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीकथाकार एवं पत्रकार स्व. आनन्द बल्लभ उप्रेती का नवम स्मृति समारोह मंगलवार को संकल्प बैंकेट…

—कथाकार स्व. आंनद बल्लभ उप्रेती का नवम् स्मृति समारोह
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कथाकार एवं पत्रकार स्व. आनन्द बल्लभ उप्रेती का नवम स्मृति समारोह मंगलवार को संकल्प बैंकेट हाल हल्द्वानी मनाया गया। इस मौके पर होली गीतों का गायन हुआ और जसुली शौक्याणी पर आधारित संगोष्ठी हुई। पिघलता हिमालय व हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, पीजी कालेज रामनगर के प्रो. गिरीश चन्द्र पन्त, पत्रकार गोविन्द सनवाल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ. ललित चन्द्र जोशी, संस्कृति के संरक्षक घनश्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुग्ताल, दिनेश पाण्डे को आनंदश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

डॉ. ललित जोशी को शोध एवं संचार में विशिष्ट योगदान के लिए आनंद श्री सम्मान दिया गया। मालूम हो कि डॉ. ललित जोशी पैदल घुमक्कड़ी के इतिहास, पुरातत्त्व, समाज व संस्कृति पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने अब तक लगभग 300 गांवों की पैदल यात्रा कर ली है। उन्होंने हवालबाग ब्लॉक के पत्थरकोट ग्राम में आदिमानवों द्वारा उकेरे गए शैल चित्रों की खोज की है। कप मार्क्स को लेकर भी कार्य कर रहे हैं। साथ ही जसुली शौक्यानी की ऐतिहासिक धर्मशालाओं को प्रकाश में लाने के लिए कार्य किया है।

डा. ललित जोशी को सम्मान मिलने पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो. एसके जोशी (परीक्षा नियंत्रक), प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट (अधिष्ठाता छात्र प्रशासन), प्रो. केसी जोशी, प्रो. पुष्पा अवस्थी, प्रो. जया उप्रेती, प्रो. भीमा मनराल, प्रो. सोनू द्विवेदी, डॉ. प्रीति आर्या, डॉ. बच्चन लाल, डॉ. ममता पंत, डॉ. कुसुमलता, डॉ. पुष्पा वर्मा व चन्द्रनाथ साह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

समारोह में हेमवती नंदन बहुगुणा विवि के पूर्व विभागाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बिपिन चंद्र पांडे, शिक्षाविद् श्रीनिवास मिश्र, उच्चशिक्षा के पूर्व संयुक्त निदेशक प्रो. विपिन चंद्र उप्रेती, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, एनसी तिवारी, भुवन चंद्र तिवारी, डॉ. प्रयाग जोशी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *