अल्मोड़ाः एसडीजी सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान में डीएम समेत कई अफसरों ने किए दस्तखत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सतत विकास लक्ष्य की 7वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जिले में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सतत विकास लक्ष्य की 7वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जिले में एसडीजी सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में न्यूयार्क में आयोजित सम्मेलन में यूएन के 193 सदस्य देशों द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्य व 169 उपलक्ष्य निर्धारित किये गये। वर्ष 2016 से देश तथा 2018 से प्रदेश में इसे क्रियान्वित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा जनपद के समस्त राजकीय इण्टर कालेजों में सतत विकास लक्ष्य सप्ताह के अवसर पर प्रश्नोत्तर व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जिला स्तर पर कल यानी 24 सितम्बर, 2022 को बैठक आयोजित की जायेगी। जनपद के कलैक्ट्रेट तथा विकास भवन में सतत विकास लक्ष्यों की जागरूकता एवं उनकी प्राप्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समस्त विभागों से एकजुट होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्ताेलिया, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *