बागेश्वर। कान्डा पुलिस थाने के अन्तर्गत आने वले मंतोली गांव से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। गर्भवती नाबालिग की हत्याकांड में मृतका के दादा ने पहाड़ी से कूद कर अपानी जान दे दी गई। मृतका का पिता उसकी हत्या के आरोप में पहले ही जेल में बन्द है। अब उसके दादा लक्ष्मी दत्त की मौत ने केस को और उलझा कर रख दिया है। पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने बाद नाबालिग को गर्भवती करने वले शख्स की तलाश कर रही है। चार लोगों के डीएनए लेकर पुलिस ने जाँच को भी भेजे हैं। लक्ष्मीदत्त ने आज सुबह गांव की एक चट्टान पर छलांग लगा दी। उसे गम्भीर हालत में चिकित्सालय पंहुचाया गया । अब खबर आ रही है की यहां उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है
बागेश्वर ब्रेकिंग: कान्डा के मंतोली में गर्भवती नाबालिग हत्याकांड में मृतका के दादा ने चट्टान से कूद कर दी जान
बागेश्वर। कान्डा पुलिस थाने के अन्तर्गत आने वले मंतोली गांव से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। गर्भवती नाबालिग की हत्याकांड में मृतका के…