CNE SpecialDehradunEntertainmentNainitalUttarakhand
विश्व फोटोग्राफी दिवस भाग 14 : मानव और प्रकृति के सामंजस्य को बयान करती है चेतना धवन की तस्वीरें

हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस बीत चुका है और फोटोग्राफी के शौकीन अभी अपने कैमरों से खींची गई तस्वीरें हमें भेज रहे हैं। हम अपने पाठकों के लिए उन तस्वीरों को इस संदेश के साथ पेश कर रहे हैं कि कला के लिए किसी दिन विशेष के आवश्यकता नहीं होती।

आखों से उतर कर दिल को सुकून देने वाली कला को कभी भी देखा, सुना व सराहा जा सकता है। इसी क्रम में अब हम लाए हैं अल्मोड़ा निवासी और लीमेरिडियन दुबई में जॉब कर रही चेतना धवन के कैमरे से उतरी तस्वीरें। चेतना कोरोना काल में अल्मोड़ा में अपने घर पर ही हैं। उन्हें पहाड़ों की खूबसूरती विशेष रूप से आकृषित करती है। चेतना ने होटल मैनेजमेंट किया है।




