दुःखद उत्तराखंड : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ देवभूमि का लाल मनदीप सिंह नेगी, पूर्व सीएम ने जताया दुःख
देहरादून। देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए हैं।
जवान की शहादत पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पर कहा कि “जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी जी शहीद हुए हैं, मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। शहीद के परिजनों के साथ हम सदैव खड़े हैं। जय हिंद!

अन्य खबरें
ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए डीएम ने जारी किए निर्देश
अल्मोड़ा : गगास नदी में डूबे युवक का शव मिला, गोताखोरों ने नदी के तल से किया बरामद