HomeUttarakhandAlmoraनियम तोड़ा, पुलिस के हत्थे चढ़ा

नियम तोड़ा, पुलिस के हत्थे चढ़ा

अल्मोड़ा। यहां कोरोना संक्रमण काल के चलते पुलिस ने ​क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर एक युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहरी राज्यों/जनपदों से आ रहे प्रवासियों को नियमानुसार होम क्वारंटाईन एवं संस्थागत क्वारंटाईन करवाया जा रहा है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार पुलिस इन पर निगरानी कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कोतवाली अल्मोड़ा में क्वारेंन्टाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर एक युवक के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि लईक अहमद पुत्र अलीमुल्ला, निवासी- सीनेरी, वार्ड नम्बर-11, किच्छा उधमसिंह नगर से गत दो जून को अल्मोड़ा आया। जिसे डाॅक्टर्स टीम द्वारा थर्मल चैकिंग के उपरान्त चौदह दिन होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देशित किया था। लईक अहमद वर्तमान में धारानौला में किराये के मकान में रहता है एवं नियाजगंज में कपडे़ की दुकान चलाता है। इस बीच पाया गया कि लईक अहमद क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन कर नियाजगंज में कपड़े की दुकान चलाने लगा। इस उल्लंघन पर उसके विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 188/269/270/271 भा0द0वि0, आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub