समय पर काम नहीं करने वाले अभियंताओं की प्रतिकूल प्रविष्टि करें: सुमन

✍️ बागेश्वर जनपद के प्रभारी सचिव ने बैठक में दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि जलकल के…

समय पर काम नहीं करने वाले अभियंताओं की प्रतिकूल प्रविष्टि करें: सुमन
















✍️ बागेश्वर जनपद के प्रभारी सचिव ने बैठक में दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि जलकल के लिए टाइमलाइन बनाएं। समय से काम नहीं करने वाले अधिशासी अधिकारी से लेकर अभियंताओं को जिलाधिकारी प्रतिकूल प्रविष्टि दें। उन्होंने जिला अस्पताल तथा क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए अलग-अलग प्लान बनाने के निर्देश दिए। ट्रांजिट हास्टल निर्माण की कार्यदायी संस्था यूपी पेयजल निर्माण से चिकित्सा विभाग को हस्तगत कराने के साथ अवशेष कार्यों को लेकर कमेटी गठित की जाएगी। जिसके लिए धनराशि की आवश्यकता होने पर आवंटित कर दी जाएगी।

शनिवार को कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में सचिव ने बागेश्वर बायपास टनल के प्रस्ताव पर नेशनल हाइवे को भविष्य के खतरों, सुरक्षा के दृष्टिगत प्रस्तावित टनल के अध्ययन करने के निर्देश दिए। मंडलसेरा में जल भराव की समस्या राहत मिलेगी। इंटरलाकिंग टाइल के लिए प्रस्तावित 74 लाख रुपये की धनराशि शासन से शीघ्र जारी की जाएगी। सरयू में बना झूला पुल का सेफ्टी आडिट रिपोर्ट के अध्ययन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आपदा के मानकों में बढ़ोतरी की गई है। 15 लाख रुपये तक के आगणन की स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को अधिकृत किया गया है। आपदा से क्षतिग्रस्त परिस्थितियों के पुनः निर्माण को लेकर कतई भी धन की कमी नही है।

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। जल निगम की अवशेष 92 योजनाओं को टाइमलाइन देने के निर्देश ईई को दिए। उसके तहत कार्य नहीं किए गए तो ईई, एई, जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश डीएम को दिए। जल संस्थान भी टाइमलाइन से कार्य पूरा करेगा। सिंचाई विभाग कपकोट के शेष 140 जल संयोजन अगले एक माह के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने नेशनल हाइवे, निर्माणाधीन मोटर पुल, सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कहा कि कृषि, उद्यान, ताम्र उद्योग, जड़ीबूटी, पर्यटन आदि को बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती बिष्ट, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविंद सिंह बिष्ट, गौरव दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *