Bageshwar News: टैग लगे पशुओं से पशुपालकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू, अब होगी कानूनी कार्रवाई, आवारा पशुओं की समस्या देख उठाया कदम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पंचायत कपकोट में आवारा पशुओं व बंदरों के आतंक से राहगीरों व ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर जानवरों को नगर में छोड़ने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
नगर पंचायत कपकोट के भराड़ी, कपकोट, असौं, आदि क्षेत्रों में आवारा जानवरो के आतंक से जहाँ लोगो का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। वही दूसरी ओर काश्तकारों की फसल को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं। आवारा जानवरों एवं बंदरों की संख्या बढ़ने से ग्रामीणों ने अकेले घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। बंदरों द्वारा कई लोगो को चोटिल भी कर दिया है। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने की आवारा जानवरो पर लगे टैग से पशुपालकों की पहचान करवाकर कानूनी कार्यवाही हेतु प्रक्रिया कर दी गयी हैं ।
उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील की है कि अपने पालतू पशुओं को आवारा न छोड़े। आवारा पशु नगर पर मिलने पर उनका परीक्षण करवा कर संबंधित पशुपालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक एवं जिला प्रशासन से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने बंदरो को पकड़ने के लिए टीमें बुलाने का भी अनुरोध किया है।