HomeBreaking Newsरामनगर में बड़ा हादसा : पर्यटकों की कार नदी में बही, 9...

रामनगर में बड़ा हादसा : पर्यटकों की कार नदी में बही, 9 लोगों की मौत

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ा हादसा हो गया, यहां रामनगर की ढेला नदी में एक अर्टिगा कार बह गई है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, एक युवती को बचा लिया गया है। कार में 10 लोग सवार बताएं जा रहे है।

उत्तराखंड के रामनगर में पर्यटकों की कार नदी में बही, नौ की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक आज (शुक्रवार) सुबह 5 बजे के करीब रामनगर की ढेला नदी में पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 लड़की को जिंदा बचा लिया गया है, जिसे रामनगर संयुक्त अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। कार में 10 लोग सवार थे। कार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है। फिलहाल कार व उसमें सवारों के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।

8 पर्यटक और दो स्थानीय युवतियां थीं कार में सवार

बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब के पटिलाया से 8 पर्यटक रुके थे। इनके साथ दो स्थानीय युवतियां भी थीं। दोनों युवतियों आपस में बहनें हैं। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिमा पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है। इसकी छोटी बहन कार में फंसी है।

शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया। इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए।

स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से 9 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल में युवती नाजिमा से पुलिस पूरी घटना की जानकारी ले रही है।

जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां सामान्य सी रोड है। रात में हुई बारिश से जंगल से आया पानी बह रहा है। स्थानीय भाषा में इसे रपटा कहते हैं। रपटे में पानी का वेग काफी तेज होता है। इसे बाहर से आए पर्यटक भांप नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

उत्तराखंड के इन विद्यालयों में नहीं होंगे अनिवार्य स्थानान्तरण, जारी हुआ यह आदेश

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में चार पटियाला के हैं जबकि दो रामनगर के हैं तथा बाकी की अभी पहचान नहीं हो पायी है। खबर अपडेट जारी है… बने रहिए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments