Top Stories

ऐसी मासूमियत नहीं देखी होगी : क्यूट बच्चे का टीचर को मनाना दिल को छू गया


मासूम का क्यूट वीडियो हुआ वायरल| बच्चों की मासूमियत किसी का भी दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के क्लास रूम में एक बच्चा गलती करने पर अपनी टीचर से क्यूट अंदाज में माफी मांगता है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती, तो वह उन्हें मनाने के लिए गाल पर किस भी करता है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि काश, उनका स्कूल और उनके टीचर भी ऐसे ही होते। आगे पढ़े…

क्यूट अंदाज से जीता टीचर का दिल

टीचर के रूठने पर बच्चा कहता है- मैम मैं आगे से गलती नहीं करूंगा। वहीं, बच्चे की मासूम शैतानियों से नाराज मैम कहतीं हैं कि आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करूंगा- आगे से नहीं करूंगा लेकिन आप उसे रिपीट कर देते हो। जिस पर वो बच्चा माफी मांगते हुए कहता है “अबसे ऐसा नहीं करुंगा” बातचीत का ये सिलासिला कई बार चलता है। इस बीच बच्चा अपनी टीचर को मनाने के लिए गाल पर किस करता हैं। आखिर में बच्चा वादा करता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा, तब जाकर टीचर उसे माफ करती हैं और दोनों गालों पर किस करने को कहती हैं। कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इस टीचर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं। आगे पढ़े… नीचे देखें वीडियो

लेकिन एक सवाल सबके मन में है – कि आखिर ये वीडियो है कहां का और ये टीचर कौन है?

इस वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वालों में “छपरा जिला”  नाम का एक ट्विटर हैंडल भी था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने मान लिया कि ये बिहार के छपरा के किसी स्कूल का वीडियो है। मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा “बता दें ये वायरल वीडियो छपरा जिला का है”।

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक के मुताबिक, ये वीडियो बिहार के छपरा का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है। कीवर्ड सर्च के जरिए वायरल वीडियो में दिख रही टीचर विशाखा त्रिपाठी का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। उन्होंने इस वीडियो को इसी महीने, 4 सितंबर को शेयर किया था। इस अकाउंट पर वायरल वीडियो में दिख रहे छोटे बच्चे के साथ इस टीचर की और भी वीडियो हैं। आगे पढ़े…

इंडिया टुडे के मुताबिक, विशाखा त्रिपाठी ने बताया कि वह प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं। विशाखा के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा बच्चा एलकेजी का छात्र अथर्व सिंह है और वो उस क्लास की क्लासटीचर हैं। उन्होंने कहा, “उस दिन स्कूल में ‘एक्टिविटी पीरियड’ चल रहा था। अथर्व असल में एक प्यारा लेकिन शरारती बच्चा है जो अकसर कोई ना कोई शैतानी करने के बाद टीचर्स से ऐसे ही वादा करता है कि वो दुबारा शरारत नहीं करेगा। उस दिन भी ऐसा ही हुआ। लेकिन उस समय एक दूसरी टीचर निशा दीनू वहां मौजूद थीं जिसने ये वीडियो बना लिया।” आगे पढ़े…

क्यूट अंदाज से जीता टीचर का दिल
क्यूट अंदाज से जीता टीचर का दिल

विशाखा त्रिपाठी ने बयाता कि

विशाखा त्रिपाठी ने बयाता कि उन्होंने जब ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया और कुछ लोग इसे गलत जानकारी के साथ शेयर करने लगे। बाद में विशाखा को अपने इंस्टाग्राम पर ये भी लिखना पड़ा कि इस वीडियो को उनसे पूछे बिना शेयर ना किया जाए।

प्रयागराज के नैनी की रहने वालीं विशाखा त्रिपाठी कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पिछले एक साल से नर्सरी और LKG को पढ़ा रही हैं। विशाखा त्रिपाठी ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कोर्स किया है। इसके बाद वह टीचिंग के क्षेत्र में आ गईं और उन्होंने बच्चों को समझाने का बिल्कुल ही अलग तरीका निकाला।

यह भी पढ़े : मिलिए उत्तराखंड की जुड़वा SDM बहनों से, जिनका अल्मोड़ा से रहा गहरा नाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती