बागेश्वर ब्रेकिंग : बागेश्वर -ताकुला मोटर मार्ग पर रपटी बाइक, दो युवक घायल

बागेश्वर। बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग में पौड़ी बैंड के पास बुलेट रपटने से असों और बघर के दो युवक घायल हो गये हैं। जिला अस्पताल में…

Accident

बागेश्वर। बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग में पौड़ी बैंड के पास बुलेट रपटने से असों और बघर के दो युवक घायल हो गये हैं। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है । जानकारी के अनुसार असों गांव निवासी दीपक मेहरा (24) पुत्र दलीप सिंह और बघर गांव निवासी पवन दानू (25) पुत्र दिनेश सिंह इस हादसे में घायल हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *