सीएनई रिपोर्टर गरुड़ (बागेश्वर)
ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरुड़ की बैठक में बूथ सत्यापन और न्याय पंचायत स्तर पर संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस मौके पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्तमान सरकार की विफलताओं को जनता के बीच रखने की रणनीति बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोहली ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता उत्तराखंड में परिवर्तन के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस ही विकास की सोच और दिशा रखने वाली पार्टी है। जनता इस बार कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, नारायण दत्त तिवारी, संजय फर्स्वाण, भोला दत्त तिवारी, दीपक कोहली, लच्छू पहाड़ी, कैलाश पवार, दिग्विजय फर्स्वाण, बसंत नेगी, शंकर दत्त जोशी, महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्षा पुष्पा कोरंगा, नीता, अशोकवर्धन, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।