AgricultureCNE SpecialNainitalUttarakhand

ओखलकांडा के म्यूरी तोक में इस किसान को है आपसे मदद की उम्मीद, पीड़ित की अग्निकांड में मर गई 10 बकरियां

विक्की पाठक
हलद्वानी
/ओखलकांडा। कोरोना वायरस के संक्रमण से किसान व गरीब तबके के लोग पहले से ही परेशान है, वैसे भी पहाड़ी क्षेत्र में जीवन यापन करना बहुत कठिन होता है, ओखलकाण्डा विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि शंकर गोस्वामी ने अपने फेसबुक अकाउंट इस परिवार की मदद करने को लेकर एक पोस्ट किया है जिससे इस कोरोना काल मे मदद हो सके। यह मामला ओखलकाण्डा विकासखण्ड के ग्राम सभा पटरानी के म्यूडी तोक निवासी पूरन चंद्र परगाईं का है जोकि एक गरीब किसान हैं। जिनकी 15 बकरियाँ विगत 10 अगस्त को अगिनकाण्ड में बुरी तरह झुलसने के कारण मर गयी हैं। पुरन चंद्र के परिवार का लालन पोषण इन्ही बकरियों के व्यवसाय पर निर्भर था जिससे की इनके परिवार के उपर आर्थिक संकट आन पड़ा है, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने निवेदन किया है की विपदा की इस घड़ी में जो भी मदद सम्भव हो आप सभी अपनी सामर्थ के अनुसार उनके खाते में भेजने की कृपा करें । फोन नंबर-75794 76897
पूरन चंद्र परगाई A/C 26918100002526
IFSC BARB0BLYHAL
BANK OF BARODA
Google pay 9756614363 pooran ruwali
Phon pay 8449085933 ravi goswami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती