प्रेमी-प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या दिखाने के लिए शवों को पेड़ पर लटकाया

उत्तर प्रदेश। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में हत्यारों ने दो प्यार करने वालों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। और फिर दोनों की लाशों को पेड़ पर लटका दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
दरअसल, बीए का छात्र दिव्यानंद अपने पिता की मौत के बाद खेती करके अपने परिवार का पालन कर रहा था। बताया जाता है कि दोपहर में दिव्यानन्द अपने गेहूं के खेतों में पानी लगा रहा था। वहीं दिव्यानन्द के पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका भी खेत पर आ गई। दोनों खेत किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे कि तभी लड़की के घरवालों ने दोनों को देख लिया जिसके बाद दोनों को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला और आत्महत्या दिखाने के लिए शवों को पेड़ पर टांग दिया।
पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने पहली ही नजर में आरोपियों के खेल को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा युवक के परिजनों ने युवती के पिता तेजराम और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर भी दी है। वहीं मृतक युवक के भतीजे ने पूरी घटना को होते देखा है।
घटना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। घटना के बाद 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से जो तहरीर दी जा रही है, उसके अनुसार हत्या का केस दर्ज किया गया है।
अजब-गजब : 11 साल के बच्चे ने सीखी यूट्यूब से हैकिंग, पिता को बनाया पहला शिकार, मांगे 10 करोड़ रुपए