पनुवानौला में भगवान शिव ने दिया वरदान, रावण ने उठा लिया कैलाश पर्वत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पनुवानौला में नाराद मोह के मंचन के साथ रामलीला का प्रारम्भ हो गया है। प्रथम दिवस पात्रों ने भगवान की विविध लीलाओं का मंचन किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि जागोश्वर वन क्षेत्राधिकारी आनंद पाठक ने किया।
गत रात्रि प्रथम दिवस के रामलीला मंचन में राम जन्म, सीता जन्म, शिव द्वारा वरदान देना, नारद मोह व रावण का कैलाश पर्वत उठाना आदि प्रसंगों का अभिनय किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जागेश्वर वन क्षेत्राधिकारी आनंद पाठक द्वारा विधिवत रामलीला मंचन का उद्घाटन किया गया।

रामलीला के प्रमुख पात्रों में नटी सूत्रधार के अभिनय में कुंदन गैड़ा व संजय नेगी, शिव रवि बनौला, पार्वती संजय सिंह, नारद विनोद वर्मा, रावण हेमन्त शाह, कुम्भकर्ण देवेन्द्र बिष्ट, विभीषण अमित जोशी, दशरथ प्रकाश जोशी, जनक कुंदन सिंह, सुनैना अर्जुन बनौला, वशिष्ठ मुनि रवि जोशी, मुनिगण मोहित जोशी, रवि जोशी, जोकर की भूमिका में बबलू बिष्ट, नीरज जोशी रहे। इस अवसर पर जगदीश सिंह, बलवंत गैड़ा, दीपक, नवीन विनवाल, गोपाल मेहता, पूरन सिंह, प्राउन्टर विपिन विनवाल व अजय सुयाल रहे। संचालन गंगा दत्त पांडेय ने किया। कलाकारों की साज सज्जा का कार्य बलवंत गैड़ा, रमेश बिष्ट व बिशन सिंह बगड़वाल कर रहे हैं।