Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand में 1363 शताब्दी वोटरों की आशीर्वाद से होगी उम्मीदवारों की जीत, मतदान के समय विशेष सुविधाएँ दी जाएंगी

Lok Sabha Elections 2024: इस साल राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या…

लोकसभा की 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

Lok Sabha Elections 2024: इस साल राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. इन मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से सम्मानित करने की भी तैयारी है.

वोटिंग के दौरान इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट का विकल्प लेने की सुविधा दी गई है. उन्हें न केवल मतदान केंद्र तक जाने में सहायता मिलेगी, बल्कि मतदान में भी प्राथमिकता दी जाएगी. इस साल राज्य के 83,21,207 मतदाता पांचों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की जीत या हार का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 1363 मतदाता ऐसे हैं जो 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं।

ऐसे मतदाताओं को शतायु मतदाता का नाम दिया गया है. इन शतायु मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. इनमें सबसे ज्यादा 337 शतायु मतदाता हरिद्वार में, 297 शतायु मतदाता ऊधम सिंह नगर में और 262 शतायु मतदाता Dehradun जिले में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने हर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन मतदाताओं को सम्मानित करने और उनके माध्यम से आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है. इसकी तैयारी जिला स्तर पर चल रही है.

हालांकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें व्हील चेयर भी मुहैया करायी जायेगी. मतदान केंद्रों पर लंबी कतार होने पर भी बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर वोट देने की सुविधा दी जाएगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी Dr. BVRC Purushottam का कहना है कि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में शतायु मतदाता भी आते हैं। उन्हें डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने और मतदान केंद्र पर प्राथमिकता के साथ मतदान करने में मदद की जाएगी।

शतायु मतदाताओं की जिलेवार सूची

जिला, पुरुष, महिला, कुल
हरिद्वार, 147, 190, 337
नैनीताल, 36, 48, 84
अल्मोडा, 20, 65, 85
यूएस सिटी, 121, 176, 297
पिथौरागढ, 10, 37, 47
बागेश्वर, 08, 28, 36
चम्पावत, 01, 14, 15
चमोली, 08, 28, 36
उत्तरकाशी, 04,07, 11
रुद्रप्रयाग, 02, 09, 11
टेहरी गढ़वाल, 13, 33, 46
पौडी गढ़वाल, 37, 75, 112
देहरादून, 126, 136, 262
कुल, 533, 830, 1363

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *