Lok Sabha Elections 2024: अल्मोड़ा सांसदीय सीट के लिए मुकाबला विशेष होगा, BJP का दबदबा मजबूत है; क्या Congress करिश्मा करेगी?

Lok Sabha Elections 2024: अल्मोडा संसदीय सीट पर पिछले दो आम चुनावों के नतीजे एकतरफा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2009 के आम चुनाव…

Lok Sabha Elections 2024: अल्मोड़ा सांसदीय सीट के लिए मुकाबला विशेष होगा, BJP का दबदबा मजबूत है; क्या Congress करिश्मा करेगी?

Lok Sabha Elections 2024: अल्मोडा संसदीय सीट पर पिछले दो आम चुनावों के नतीजे एकतरफा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2009 के आम चुनाव में BJP और Congress को सात-सात विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली थी. तब जीत Congress प्रत्याशी प्रदीप टम्टा की हुई। 2014 के चुनाव में मुकाबला 12-2 से हो गया था. BJP के अजय टम्टा जीते. 2019 आते-आते मुकाबला लगभग एकतरफ़ा हो गया.

संसदीय क्षेत्र के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में BJP ने बढ़त बना ली और Congress से पिछड़ गई। इस बार Congress पर अपनी साख बचाने के साथ-साथ अपना पुराना वोट बैंक जुटाने का दोहरा दबाव है.

अल्मोडा सीट पर आंकड़े इस प्रकार रहे

अल्मोडा सीट पर आंकड़े कभी भी एक जैसे नहीं रहे. पिछले तीन आम चुनावों पर नजर डालें तो एक बार Congress और पिछली दो बार BJP ने जीत हासिल की है. पार्टियों के वोट बैंक पर नजर डालें तो 2009 के चुनाव में BJP और Congress की स्थिति लगभग एक जैसी थी. पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोडा, जागेश्वर और चंपावत विधानसभा क्षेत्रों में Congress आगे रही।

वोट प्रतिशत में दिखा अंतर

सीट भले ही Congress के खाते में गई, लेकिन दोनों पार्टियों के वोट बैंक में नाममात्र का अंतर रहा. कुल मतदाताओं के आधार पर Congress को 19 फीसदी वोट मिले, जबकि BJP को 18.3 फीसदी वोट मिले. वोट करने वाले मतदाताओं के आधार पर Congress को 41.8 फीसदी और BJP को 40.3 फीसदी वोट मिले. अब तक Congress के प्रदीप सात हजार से कम अंतर से जीते थे.

BJP और Congress के वोट बैंक के बीच का अंतर बढ़ गया

2014 के चुनाव में BJP के अजय टम्टा जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे. इस चुनाव में BJP ने 12 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई, जबकि धारचूला और जागेश्वर में Congress आगे रही. तब BJP उम्मीदवार को 53 फीसदी और Congress को 38.4 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में BJP को 13 फीसदी वोटों का इजाफा हुआ जबकि Congress को चार फीसदी का नुकसान हुआ. 2019 का चुनाव आते-आते BJP और Congress के वोट बैंक के बीच खाई की तरह अंतर बढ़ गया. BJP के अजय टम्टा ने कुल वोट का 65.5 फीसदी वोट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया. Congress प्रत्याशी अजय टम्टा को महज 31.2 फीसदी वोट ही मिल सके.

पिछले चुनाव में Congress को हार का सामना करना पड़ा।

पिछले चुनाव में Congress की जमीन खिसक गई, वहीं Modi के चेहरे के सहारे BJP ने वोटरों के लिए नया आधार तैयार किया. इस चुनाव में धारचूला और जागेश्वर सीट भी Congress से हार गई। चार जिलों के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में BJP आगे रही. इस चुनाव में अजय टम्टा को 4,44,651 और प्रदीप टम्टा को 2,11,665 वोट मिले. प्रदीप 2,32,986 वोटों से पिछड़ गये. इस बार Congress को अपनी पुरानी राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. प्रदीप के पास भी चुनावी हिसाब चुकता करने का मौका है.

प्रदीप टम्टा की सक्रियता संसदीय क्षेत्र में कम रही

चुनाव के बाद Congress की सक्रियता कम दिखी. जानकारों का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद Congress प्रत्याशी प्रदीप टम्टा की संसदीय क्षेत्र में सक्रियता कम हो गयी थी. वह कभी-कभार पिथौरागढ और चंपावत आते थे। हालांकि, जब वह दौरे पर आए तो अधिकारियों से बातचीत और मुलाकात जरूर की. सीमा सुरक्षा, आलवेदर रोड, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, टनकपुर-जौलजीबी रोड, महिला सुरक्षा आदि मुद्दों पर भी सांसद और सरकार से सवाल किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *