Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का चुनावी झंडा आज से फहराएगा, 27 मार्च तक होगा नामांकन

Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण का बिगुल बुधवार को बजेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों…

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का चुनावी झंडा आज से फहराएगा, 27 मार्च तक होगा नामांकन

Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण का बिगुल बुधवार को बजेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी होगी. इसके साथ ही पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. नामांकन 27 मार्च तक खुले रहेंगे। इन सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी राज्य में चुनाव की शुरुआत पश्चिमी UP से हो रही है. पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर (SC), नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर चुनाव होंगे। बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भी शुरू हो जायेगा.

30 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे

27 मार्च तक नामांकन के बाद 28 को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 30 मार्च नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. सभी चरणों के वोटों की गिनती एक साथ 4 जून को होगी.

2019 के चुनाव में पहले चरण की इन आठ सीटों में से तीन पर BJP (कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत), तीन पर BSP (सहारनपुर, बिजनौर और नगीना) और दो पर SP (मुरादाबाद और रामपुर) ने जीत हासिल की थी. हालांकि, रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP ने यह सीट SP से छीन ली.

पिछले चुनाव में SP, BSP और RLD ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार RLD BJP के साथ है जबकि SP और Congress मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. BSP ने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25,000 रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा करने होंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 12,500 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी. राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के उम्मीदवारों को उसी निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।

पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। लोकसभा क्षेत्र में खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तय है. नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में अभ्यर्थी सहित अधिकतम तीन वाहन एवं अधिकतम पांच व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी.

चरण एक: मौखिक रूप से

कुल वोटर-1.43 करोड़

पुरुष-76.23 लाख

महिला- 67.14 लाख

तृतीय लिंग-824

मतदान केन्द्र-7693

मतदान केंद्र-14842

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *