सीएनई रिपोर्ट, रानीखेत
रानीखेत में 25 मई से होने जा रहे कालू सय्यद बाबा के उर्स में बाहरी व्यापारियों द्वारा व्यवसाय करने को लेकर आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद अब उर्स कमेटी ने भी व्यापार मंडल के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही तय किय है उर्स में दुकानें लगाने के लिए स्थानीय व्यापारियों को ही प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मनीष चौधरी को लिखे पत्र में कहा कि उर्स मेले में स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देते हुए 15 से 20 मई तक स्थानीय व्यापारियों का पंजीकरण किया जाएगा। इस अवधि में पंजीकरण कराने वाले स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद उर्स कमेटी कोई जवाबदेही नहीं होगी। कमेटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उर्स में लगी सभी दुकानें भी उर्स के समापन के दिन रात तक हटा ली जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि नगर व्यापार मंडल ने उर्स मेले में बाहरी व्यापारियों के व्यवसाय करने पर आपत्ति जताते हुए उर्स में स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दिए जाने को कहा था। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उर्स मेले के दौरान नगर में पर्यटन और विवाह का सीजन रहता है। उर्स मेले में बाहर से आए व्यापारियों के व्यवसाय करने से बुरा प्रभाव पड़ता है। उर्स मेले में बाहरी व्यापारियों के आगमन पर रोक लगनी चाहिए। स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर व्यापार मंडल ने आयोजकों से बाहरी व्यापारियों की जगह मेले में स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने को कहा था।
Only locals should be given the opportunity
Outsiders should not be allowed at all