सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
पुलिस ने यहां खैरना बाजार से एक ओमनी वैन से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह शराब विधान सभा चुनाव के दौरान गरमपानी क्षेत्र में बांटे जाने के लिए लायी जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए उच्च अधिकारियों ने सख्त दिशा—निर्देश जारी किये हैं। आदेश के अनुक्रम में प्रभारी चौकी खैरना एसआई गुलाब सिंह कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की। टीम में कांस्टेबल राजेंद्र सती व प्रयास जोशी भी शामिल थे।
इस दौरान गत देर रात खैरना बाजार में एक ओमनी वैन संख्या यूके 04 आर—0288 को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी में वैन से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब आईजीएल नंबर 1 गोल्ड विहिस्की बरामद हुई। जिसके बाद वैन चालक चंदन उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व. डुंगर सिंह निवासी छड़ा, खैरना को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना भवाली में 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि यह शराब विधान सभा चुनाव के दौरान गरमपानी क्षेत्र में बंटनी थी।