सीएनई रिपोर्टर, सुयलबाड़ी
रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव में मवेशीखोर तेंदुए ने एक दुधारू गाय व बैल की जान ले ली। जिस कारण पशुपालक को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। हैरानी की बात यह है कि गुलदार ने यह हमला घर के आंगन के पास ही कर दिया।
सीएनई संवाददाता के अनुसार चोपड़ा गांव के दिनेश चंद्र पुत्र अंबादत्त के एक बैल व दुधारू गाय को तेंदुए ने आंगन के पास ही मार डाला।
जिसके बाद पशु पालक दिनेश चंद्र ने वन विभाग को सूचना दी। आज मंगलवार सुबह वन विभाग के कर्मचारी को सूचित किया। जिसके बाद विभाग से दिवान सिंह व संजय टम्टा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृत पशु का मौके पर ही दफन किया और विभागीय कार्यवाई पूर्ण की।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों क्षेत्र में गुलदार का जबरदस्त आतंक है। इसकी आवाजाही दिन दहाड़े दिख रही है। क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
दिल्ली : तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, एक महिला की मौत, 26 को बचाया