सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Leopard Attack : यहां जनपद के दैना गांव में एक बुजुर्ग को तेंदुवे (leopard) ने अपना निवाला बना लिया है। उनका क्षत-विक्षत शव घर से करीब एक किमी दूर बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट ब्लॉक के कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी के दैना गांव निवासी मोहन राम (उम्र 65 साल) पुत्र स्व. प्रेमराम गत दिवस पशुओं को चराने जंगल गये थे। इस बीच घात लगाकर एक तेंदुवा उन पर झपट पड़ा। जिसके बाद वह मोहन राम को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। मोहन राम के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी ढूंढ-खोज शुरू की। घटना के करीब 18 घंटे बाद बुजुर्ग का शव आज बुधवार सुबह करीब 08 बजे एक झाड़ी में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। ज्ञात रहे कि यहां गुलदार का जबरदस्त आतंक है गत दिनों भी एक महिला व उसके पुत्र सहित तीन लोगों को तेंदुवे ने घायल कर दिया था।
बता दें कि यह इलाका द्वाराहाट ब्लॉक के कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी में आता है। आए दिन यहां तेंदुवा पालतू मवेशियों और इंसानों पर भी झपट रहा है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर वन महकमे से टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने तेंदुवे को नरभक्षी घोषित कर शिकारी को बुलवाने की मांग की है। फिलहाल क्षेत्र में पिंजड़ा लगा दिया गया है।