मानसून सत्र में हर इंतजाम हो पुख्ता: डा. धन सिंह रावत

✒️ प्रभारी मंत्री ने आपदा के संबंध में ली बैठक, निर्देश दिए सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा,…

मानसून सत्र में हर इंतजाम हो पुख्ता: डा. धन सिंह रावत

✒️ प्रभारी मंत्री ने आपदा के संबंध में ली बैठक, निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा की दशा में प्रभावितों को तत्काल राहत दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए। इससे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु तथा अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य लोगों ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक में मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून सीजन में विशेष सतर्कता बरतते हुए अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि राशन वितरण, विद्युत वितरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति व गैस आपूर्ति बनाए रखें। जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ पेयजल जनता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा जिले को आपदा के दृष्टिगत सरकार ने 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिससे मुआवजा व मरम्मत समेत अनेक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा के दृष्टिगत अल्मोड़ा के प्रति संवेदनशील है। इसलिए विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है।

उन्होंने जनपद में आपदा से हुए नुकसान, तैयारियों तथा सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा की। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से मंत्री धन सिंह रावत को जनपद की आपदा संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में उन्होंने बताया कि सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने पर तथा उनको जल्द से जल्द खोलने हेतु जिलेभर में 60 जेसीबी तैनात की गई हैं। बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान भाजपा के जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *