कैंचीधाम दर्शन को आए थे, केमू बस में छूट गया पर्स, पुलिस ने वापस दिलाया

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी काठगोदाम से कैंचीधाम मंदिर आए व्यक्ति का पर्स बागेश्वर जा रही केमू बस में छूट गया। जिसमें रूपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस…

बस में छूट गया पर्स, पुलिस ने वापस दिलाया

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी

काठगोदाम से कैंचीधाम मंदिर आए व्यक्ति का पर्स बागेश्वर जा रही केमू बस में छूट गया। जिसमें रूपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित तमाम कागजात रखे थे। खैरना पुलिस ने बस रुकवा पर्स तलाशा और उसे सुरक्षित संबंधित को सौंप दिया।

चौकी प्रभारी ने तत्काल लिया संज्ञान

आज रविवार को खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार को सूचना मिली कि काठगोदाम से कैंची धाम दर्शन के लिए आए संजय कुमार पुत्र दिनेश चंद्र का पर्स खो गया है। पूछताछ पर पता चला कि जवाहर ज्योति दमुवाडूंगा, थाना काठगोदाम जिला नैनीताल के वह रहने वाले हैं।

संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका पर्स बागेश्वर जा रही बस में ही कहीं खो गया है। इस सूचना पर खैरना पुलिस द्वारा तत्काल बस संख्या यूके 04 पीए 0524 को चौकी खैरना के पास रोक कर चैक किया।

पर्स वापस पाकर पुलिस का जताया आभार

तलाशी में पुलिस को पर्यटक का पर्स बस में मिल गया। पर्स में संजय कुमार का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व रुपये 4500 रखे थे। संजय कुमार को तत्काल सूचित कर चौकी खैरना में बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया। पर्स वापस मिलने पर पर्यटक व स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

हल्द्वानी : दो सांड की लड़ाई में बुजुर्ग किसान घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *