हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया है। जिसे जल्द भरा जाना है ऐसे में कांग्रेस के अंदर नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत ने उप नेता विपक्ष करन माहरा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग पूरी मजबूती के साथ रखी है।
करन माहरा की पैरवी करते हुए रणजीत रावत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन से पार्टी को गहरा सदमा लगा है, पर ऐसे हालात में पार्टी को कुमाऊं, गढ़वाल और जातिवाद से ऊपर उठकर एक ऐसे चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए, जिसमें सरकार को घेरने की बेहतर क्षमता हो। इसलिए उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सबसे बेहतर साबित होंगे क्योंकि करन माहरा युवा होने के साथ ही ऊर्जावान और शिक्षित नेता है, जो की वर्तमान समय में सदन के अंदर उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार को सदन से लेकर सड़क तक अच्छी तरह से घेरने का काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में करन माहरा उपनेता प्रतिपक्ष भी हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष बनना उनका अधिकार भी है, पार्टी हाईकमान को करन माहरा को ही नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती मिल सके।
डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां
हेल्थ बुलेटिन : आज प्रदेश में 264 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित