Bageshwar News: योजनाओं के बेहतर संचालन में हंसी रही अव्वल, तो गायत्री ने जागरूकता कार्यक्रम को लगाए पंख, दोनों आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए चयनित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआंगनबाड़ी केंद्र डाका देवनगर की हंसी धपोला को इस बार के आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए चयनित किया है। विभागीय योजनाओं को आम जनता…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आंगनबाड़ी केंद्र डाका देवनगर की हंसी धपोला को इस बार के आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए चयनित किया है। विभागीय योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर, नंदागौरा कन्याधन योजना का बेहतर प्रचार-प्रसार किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी जन्मोत्सव का बेहतर आयोजन किया। कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक किया।

इससे जिले में लिंगानुपात बढ़ाने में मदद मिली। गोद भराई, टीएचआर वितरण, गर्भवती महिलाओं को टीककारण से लेकर अन्य कार्यक्रम बेहतर रहे। कोविड 19 के रोकथाम, बचाव के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया। इसे देखते हुए विभाग ने उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किया।
गायत्री ने जगाई जागृति

गायत्री दानू

कपकोट के कर्मी कानी आंगनबाड़ी केंद्र की गायत्री दानू बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना के प्रचार-प्रसार में बेहतर काम किया। गांव-गांव जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक किया। जिले को लिंगानुपात बेहतर करने में उनकी भूमिका अहम रही है। बेटे और बेटी में अंतर नहीं करने के लिए गांव की महिलाओं को जागरूक किया।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को एएनएम सेंटर में ले जाने के अलावा गांव में टीकाकरण कराने में बेहतर भूमिका निभाई। कोरोना काल में गांव के सटीक आंकड़े उपलब्ध कराए। 18 प्लस से लेकर 60 प्लस के 99 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करवाया है। बाल विवाह रोकने में इसकी भूमिका अहम रही है। इसके अलावा विभागीय योजनाओं को धरातल में पहुंचाने का कार्य किया। इसी को देखते हुए विभाग ने उन्हें आंगनबाड़ी पुरस्कार कि लिए चयनित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *