हल्द्वानी : बनभूलपुरा मामले में ताजा अपडेट, एसएसपी मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया…

हल्द्वानी : बनभूलपुरा मामले में ताजा अपडेट, एसएसपी मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया… हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा मामले में ताजा अपडेट सामने आया है,…

ssp nainital



हल्द्वानी : बनभूलपुरा मामले में ताजा अपडेट, एसएसपी मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया…

हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा मामले में ताजा अपडेट सामने आया है, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 8 फरवरी गुरुवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस, प्रशासन और निगम कर्मियों पर उपद्रवियों/दंगाई भीड़ द्वारा पत्थरबाजी, आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना की गई। जिससे शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए दंगाइयों को नियंत्रित कर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया। पुलिस की कार्यवाही के दौरान जनपद वासियों ने अपना धैर्य बनाए रखा और नैनीताल पुलिस का सहयोग किया।

पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बरामद साक्ष्य और CCTV के अवलकन से घटना में संलिप्त उपद्रवियों के विरुद्ध अब तक की कार्यवाही में 03 अभियोग दर्ज कर 05 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की गई कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।

https://www.facebook.com/share/p/xbTzwWALLwDFhg4p/?mibextid=oFDknk

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *