रुद्रपुर अपडेट: सड़क किनारे मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, लेकिन…

रुद्रपुर। गुरुवार रात एसएसपी कैम्प कार्यालय और यूआईआरडी कार्यालय के बीच सड़क किनारे मिली महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। लेकिन उसका पता अभी मालूम नहीं हो सका है। आज देर रात राहगीरों को एक 35 साल की महिला की लाश मिली। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल कैलाश भट्ट ने रम्पुरा पुलिस को मौके पर भेजा। इस दौरान पुलिस ने मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया। लोगों ने उसकी पहचान नेहा खान नाम की महिला के रूप में की। लेकिन कोई घर का एड्रेस नही बता पाया। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही पुलिस मृतका के परिजनों के संबंध में जानकारी लेने में जुट गई है। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि महिला के शरीर मे किसी तरह के चोट के निशान नही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।