लमगड़ा थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत आज पुलिस ने आज चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद चरस की कीमत 04.32 लाख रुपये की है। यह चरस लमगड़ा थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ी गई।
एसटीएफ कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल के एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में चरस तस्करी की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट की टीम एवं एसटीएफ कुमायूं परिक्षेत्र की टीम ने शहरफाटक क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान मोरनौला के पास उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति पनीराम पुत्र बची राम, निवासी दाड़िम, पोस्ट नथुवाखान, जनपद नैनीताल है।
शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तो उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की। बरामद चरस की कीमत करीब 4.32 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बेचने के लिए हल्द्वानी जाने के फिराक में था।
पुलिस टीम मेें एसआई सुनील सिंह बिष्ट, एसटीएफ कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल से एसआई बृजभूषण गुरुरानी समेत हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल प्रमोद रौतेला, मनमोहन, महेंद्र, गोविन्द व दीप आदि शामिल रहे।