किच्छा : लालपुर निवासी रोशन शर्मा हुए धोखाधड़ी शिकार, गवांए 87,000 रुपए

किच्छा। धोखाधड़ी कर पीड़ित ट्रांसपोर्ट के बैंक खाते से आरोपी युवक ने 87,000 रुपए की धनराशि निकाल ली। पीड़ित ने आरोपी युवक पर धनराशि निकाले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम लालपुर, थाना किच्छा निवासी रोशन शर्मा पुत्र श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि उसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है, गत 3 सितंबर को सितारगंज जिला उधम सिंह नगर निवासी आशीष नाम के व्यक्ति ने मोबाइल संख्या 9917035200 से फोन किया और गाड़ी दिलाने के लिए दूसरी पार्टी से प्रार्थी के मोबाइल फोन पर बात कराई।
पीड़ित ने कहा कि गाड़ी का किराया तय होने के बाद पीड़ित ने गूगल-पे के माध्यम से आशीष से पैसे ट्रांसफर करने की बात कही, जिसके बाद आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए खाते में पैसे डालने की बजाय उसके खाते से 87000 की रकम निकाल ली। पीड़ित ने कहा कि पैसे निकाले जाने की जानकारी मिलने के बाद उसके द्वारा लगातार आरोपी को फोन कर बात करने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु आरोपी फोन रिसीव करने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है।
काम की खबर : अब घर बैठे पहचानें सीजनल फ्लू और कोरोना के सामान्य अंतर