लालकुआं न्यूज़ : हेडपंप की समस्या को लेकर पवन चौहान से मिले युवा सौंपा ज्ञापन, हेडंपप को जल्द ठीक कराने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र बिन्दुखत्ता के हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम में बीते कुछ माह से खराब पड़े सरकारी हेडपंप को ठीक करने की…




सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र बिन्दुखत्ता के हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम में बीते कुछ माह से खराब पड़े सरकारी हेडपंप को ठीक करने की मांग को लेकर आज इलाके के युवाओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तुरंत हेडंपप को ठीक कराने की मांग की गई। इधर मिले ज्ञापन पर पवन चौहान ने तुरंत जल संस्थान के फोन पर वार्ता कर मामले से अवगत कराते हुए हेडंपप को ठीक करने के निर्देश दिये है।


यहां समाजसेवी विकास गुप्ता के नेतृत्व में बिन्दुखत्ता हाटाग्राम क्षेत्र के युवाओं ने भाजपा नेता पवन चौहान के कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हाटाग्राम क्षेत्र में 50 घरो के लिए एकमात्र सरकारी हेडपंप लगा था जो इन दिनों खराब है जिसके चलते लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

Breaking Almora : कोसी से बरामद हुआ लापता युवक का शव, अंत्येष्टि में हुआ था शामिल, स्वयं की मौत का गया बुलावा

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारी को पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन आज तक अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने खराब हैंडपंप को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।

इधर भाजपा नेता पवन चौहान ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के युवाओं द्वारा ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि गर्मी के मौसम क्षेत्र का एकमात्र सरकारी हेडंपप है जो खबरा है जिसे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मामले में जल संस्थान के अधिकारियों से फोन वार्ता हुई है तथा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। जल्द ही हेडंपप को ठीक करा दिया जायेगा।

Uttarakhand : यहां केंद्र से भागी 04 लड़कियों ने संचालक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस को सुनाई आपबीती, पढ़िये पूरी ख़बर….

हल्द्वानी : घर पर लटका मिला सिपाही का शव, मानसिक तनाव के चलते कर ली आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *