सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। लालकुआं व बिंदुखत्ता सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा। महिलाओं ने आज कांग्रेस नेत्री बीना जोशी के नेतृत्व में कोतवाली में घेराव—प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी के नेतृत्व में बुधवार को तमाम महिलाएं संगठित होकर कोतवाली पहुंची। जहां उन्होंने क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार की शिकायत वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर से की। उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया है कि लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में नशे का अवैध शराब व अन्य नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिससे क्षेत्र के बच्चों और युवाओं में बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कारवाई नही कि गई तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। अक्रोशित महिलाओं ने एसएसआई का घेराव भी किया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस सरस्वती ऐरी, ममता कोरांगा, खुशी देवी, हेमा कोरंगा, कंचन पोखरिया चंपा परिहार आदि शामिल रहे।
हिमाचल प्रदेश : तोजिंग नदी में अचानक आई बाढ़, एक की मौत, इधर शिमला में भूस्खलन से कार क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर ब्रेकिंग : किश्तवाड़ में बादल फटने से 5 की मौत, कई लापता