लालकुआं मौसम अपडेट : जानवर भी अलाव के सहारे, आम जनजीवन अस्त व्यस्त

लालकुआं मौसम अपडेट| ठंड का आलम इस कदर हैं कि जानवरों को भी अलाव का सहारा लेना पड़ रहा हैं, पिछले कुछ दिनों से लालकुआं…

लालकुआं मौसम अपडेट| ठंड का आलम इस कदर हैं कि जानवरों को भी अलाव का सहारा लेना पड़ रहा हैं, पिछले कुछ दिनों से लालकुआं तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में घना कोहरा और धुंध ने ठंड का प्रकोप बढ़ दिया है। वहीं पूरे क्षेत्र गलन भरी सर्दी हो रही हैं जिससे कि क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग दिनभर आग का सहारा ले रहे है।

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से सर्दी और कोहरे की मार झेल रहे लालकुआं वासियों को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है, क्षेत्र पिछले एक सप्ताह से ठंड और कोहरे की चपेट में है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि शानिवार दोपहर में थोड़ी धूप जरूर खिली लेकिन रविवार को फिर पूरे दिन कोहरे की चपेट में रहा। इससे ठंड का प्रकोप अभी भी बरकरार है। लोग ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घर से बाहर निकलने पर लोग शरीर को ढक कर निकल रहे है वही नगर में ज्यादातर जगहों पर लोग आग सेकते नजर आ रहे है। अधिकतर लोगों ने ठंड के कारण घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है इससे क्षेत्र के बाजारों में रौनक भी कम दिख रही हैं दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

वही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर में लगातार अलाव जलाया जा रहा है, अलाव के आसपास सिमटे लोग सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं ठंड के कारण छोटे बच्चों, बीमर लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही हैं आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी। साथ ही ठंड के कारण किसानों की चिंता बढ़ी हुई है और किसानों को भय सता रहा है कि यदि पाला गिरने का खत्तरा बढ़ा तो फसलों का क्या हाल होगा।

इधर स्थानीय लोगों ने ठंड के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ठंड के कारण लोग बजारों में नही आ रहे हैं, कहा कि एक सप्ताह से सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए है उन्होंने कहा कि ठंड का प्रकोप लगातार जारी है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जलाये जा रहे हैं अलाव से राहत मिल रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुख्यमंत्री धामी को फोन, जोशीमठ मुद्दे पर हुई वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *