HomeUttarakhandNainitalलालकुआं ब्रेकिंग : इस्तीफे का दौर शुरू - दो कांग्रेसी नेताओं ने...

लालकुआं ब्रेकिंग : इस्तीफे का दौर शुरू – दो कांग्रेसी नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से हारने से दुखी प्रदेश कांग्रेस के सचिव गिरधर सिंह बम और कांग्रेस नेत्री सरस्वती ऐरी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेजे गए त्यागपत्र में प्रदेश कांग्रेस के सचिव गिरधर सिंह बम ने कहा है कि वह लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विजयी बनाने में नाकामयाब रहे। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके अलावा जिला संगठन सचिव रमेश जोशी ने भी जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल को त्याग पत्र भेजकर इसे स्वीकार करने की मांग की है।

उत्तराखंड की राजनीति में नया मोड़ : पुष्कर सिंह धामी के लिए आधा दर्जन विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार

विदित रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी अत्यंत आहत हैं। कई कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को दूरभाष से बातचीत करते हुए अपना पद छोड़ने की पेशकश की है। वहीं प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री गोपाल सिंह रावत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से वह अत्यंत दुखी है तथा इससे उबर नहीं पा रहे हैं।

इधर शनिवार को नगर कांग्रेस कार्यालय लालकुआं पहुंची कांग्रेस नेत्री सरस्वती ऐरी ने कई कांग्रेसी नेताओं के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से दुखी होकर फफक-फफक कर रो पड़ी जिसे कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने बमुश्किल चुप कराया।

उत्तराखंड : डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित

Almora : ट्रक की चपेट में आई बाइक, सेना के जवान की मौत

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य में आचार संहिता हटी, देखें आदेश

उत्तराखंड : कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी छात्र अब जाएंगे स्कूल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments