लालकुआं : सभी रेंजो में स्पेशल फोर्स तैनात, तस्करों पर होगी सख्त नजर

हल्द्वानी / लालकुआं समाचार | तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि वन्य जीव प्राणियों एवं…

हल्द्वानी / लालकुआं समाचार | तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि वन्य जीव प्राणियों एवं जंगलों की सुरक्षा हेतु डिवीजन की सभी रेंजो में स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है, उन्होंने बताया कि स्पेशल फोर्स अवैध लकड़ी एवं वन्य जीवों की तस्करी में सम्मिलित तस्करों की धरपकड़ करेगी।

यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने मीडिया को बताया कि लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जंगल की सभी चौकियों एवं चेकपोस्टों को अलर्ट मोड पर रखा गया है साथ ही बरसात में जंगल की सुरक्षा में लगे वनकर्मियों को किसी तरह कि परेशानी ना हो उसको लेकर भी विभाग द्वारा सभी सुविधा दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश पर वन कर्मियों की रात्रि में गस्त बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया बरसात के समय में जंगली जानवर एवं सांप लोगों के घरों में आ जाते है जिसकी सूचना विभाग को समय-समय पर मिलती रहती है जिसका रेक्स्यू वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। कहा कि अब तक 300 से अधिक अलग-अलग प्रजाति के सांपों का रेक्स्यू वन विभाग द्वारा किया गया है। इसके आलावा मगरमच्छ, हिरण एवं बंदरों का रेक्स्यू भी विभाग द्वारा किया गया है।

उन्होंने वन तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा अगर कोई भी व्यक्ति वन्य जीव एवं अवैध लकड़ी या लीसा की तस्करी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगल में अवैध तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उत्तराखंड : लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट सख्त, दिया अंतिम मौका – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *