सीएनई रिपोर्टर- मुकेश कुमार
लालकुआं। दैनिक जागरण के पत्रकार के साथ कवरेज के दौरान पुलिस द्वारा कथित रूप से की गई की बदसलूकी को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने कोतवाली में धरना दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस के आरोपी दरोगा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान पत्रकारों के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद्र ने भी धरने को समर्थन दिया है। कोतवाली में चल रहे पत्रकारों के धरने प्रदर्शन पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने पत्रकारों को जांच का आश्वासन देते हुए दरोगा का दूसरे थाने में ट्रांसफर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गा पाल भी पहुंच गए है।
कोतवाली पुलिस के दरोगा मुनव्वर हुसैन द्वारा कवरेज के दौरान दैनिक जागरण के पत्रकार प्रकाश जोशी के साथ की गई बदसलूकी से आक्रोशित पत्रकारों के धरने का नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने समर्थन किया है। उन्होंने पुलिस के खिलाफ धरना दिया इस दौरान क्षेत्र के तमाम सगठनों ने भी कोतवाली में धरना दिया उन्होंने तुरंत ही उक्त दरोगा को बर्खास्त करने कि मांग की।
इस मौके पर प्रदेश क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, प्रकाश जोशी, रंजीत बोरा, शलेन्द्र सिंह, उमेश राना, रमाकांत पंत, गोपाल बोरा, मुकेश कुमार, दीप जोशी, जफर अंसारी, विनोद अग्रवाल, संतीश कुमार, सचिन गुप्ता, नन्दन आर्य, सानू, उमेश पन्त, मुन्ना अंसारी, जीवन जोशी, बंसत पाडे, रमेश जोशी, दिनेश पांडे, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
धरने में विधायक पुत्र शलेन्द्र दुम्का, काग्रेंस प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी, भाजपा नेता भरत नेगी, बलवंत सम्भल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, प्रमोद बमेठा, हरेंद्र बोरा, दिनेश लोहनी, बोबी सम्भल, अजय उप्रेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजय जोशी ने धरने का समर्थन दिया।
उत्तराखंड : महिला कार्मिक को गेस्ट हाऊस बुला डीडीओ ने की गंदी हरकत, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड : भाजपा ने नियुक्त किए राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव प्रभारी, देखें लिस्ट
उत्तराखंड : रिश्ते हुए शर्मसार, ताऊ ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज