लालकुआं : पुलिस ने बांटे कंबल, इस नेक काम सलाम – नगर पंचायत अध्यक्ष

लालकुआं| लालकुआं में गरीब बेसहारा लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी लगातार काम कर रहे है, यहां बुधवार को…


लालकुआं| लालकुआं में गरीब बेसहारा लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी लगातार काम कर रहे है, यहां बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी और नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में करीब 200 जरूरतमंदों को कंबल बांटे। वही पुलिस द्वारा किये गए इस नेक काम की चारों तरफ जमकर सराहना हो रही हैं।

बताते चलें कि बढ़ती शीतलहर को देखते हुए लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी और नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा और गरीब लोगों को कंबल वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की है। यहां अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में बेसहारा और 200 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।


इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कम्बल मिलने से ठिठुरते व्यक्तियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जरूरमंदों की सेवा ही मानवता की असली सेवा है गरीब व असहाय लोगों की सहायता करना हम सबका दायित्व है, एवं जो लोग सक्षम है उन लोगों को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिये।

इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस नेक काम को वह सलाम करते है, उन्होंने कहा कि लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा गरीब परिवार को लोगों को कंबल बांटकर जिंदादिली का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इसलिए वह 26 जनवरी को पुलिस टीम को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार, आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष महेंद्र कुमार, युवा नेता जीतू नेहरा, मोसिन अलि मौजूद रहे।


One Reply to “लालकुआं : पुलिस ने बांटे कंबल, इस नेक काम सलाम – नगर पंचायत अध्यक्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *