लालकुआं – पंचतत्व में विलीन हुए जवान धर्मेंद्र गंगवार, सुपुत्र ने दी मुखाग्नि

लालकुआं अपडेट| भारतीय सेना में जेसीओ पद पर सेवारत लालकुआं के धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर आज मंगलवार सुबह लालकुआं पहुंचा, जहां पार्थिव शरीर को…

लालकुआं अपडेट| भारतीय सेना में जेसीओ पद पर सेवारत लालकुआं के धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर आज मंगलवार सुबह लालकुआं पहुंचा, जहां पार्थिव शरीर को वार्ड नंबर 2 गांधीनगर स्थित उनके आवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जैसे ही पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। आलम यह था कि हर किसी की आंख से आंसू छलक रहते हैं तो वहीं युवा और पूर्व सैनिक भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे।

जिसके बाद सुबह 9 बजे नगर के मुख्य बाजार से सैन्य सम्मान के साथ उनकी शव यात्रा निकाली गई। जो कि संपूर्ण शहर में घूमती हुई नगर के मुक्तिधाम पहुंची।

मुक्तिधाम पहुंचने के बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें घाट पर ले जाया गया जहां सेना ने विधि विधान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी और अंत में धर्मेंद्र के सुपुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। जिसके बाद धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।

गौरतलब है कि बीते 27 अगस्त को लेह में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से धर्मेंद्र गंगवार का निधन हो गया था जिसके बाद तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए आज मंगलवार सुबह 8 बजे धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर उनके आवास गांधी नगर वार्ड नंबर 2 में पहुंचाया गया। जिसके बाद से ही शोक की लहर समूचे क्षेत्र में फैल गई यहां तक कि आसपास सहित दूरस्थ क्षेत्रों से भी लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

धर्मेंद्र गंगवार अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जिसमें उनकी पत्नी मीरा गंगवार, 11 वर्षीय बड़ा बेटा आर्यन और 6 वर्षीय छोटा बेटा युग है। इसके अलावा उनके पिता रामपाल गंगवार और माता सुशीला देवी जबकि एक भाई रविंदर गंगवार मौजूद है।

यह भी पढ़े : रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM, CO, SDRF समेत 32 लोग बेहोश, दस आईसीयू में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *