रेलवे अपडेट : विद्युत इंजन से चली लालकुआं-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

लालकुआं। कुमाऊं मंडल में टनकपुर रेलवे स्टेशन के बाद अब लालकुआं से भी बिजली से ट्रेन चलना शनिवार से शुरू हो गया है। शनिवार को…




लालकुआं। कुमाऊं मंडल में टनकपुर रेलवे स्टेशन के बाद अब लालकुआं से भी बिजली से ट्रेन चलना शनिवार से शुरू हो गया है।

शनिवार को लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन के द्वारा किया गया। इसके साथ ही कुमाऊं में लालकुआं दूसरा रेलवे स्टेशन हुआ जहां से विद्युत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है। टनकपुर में त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन के द्वारा किया जाता है तथा अन्य पैसेंजर ट्रेन भी संचालित होती है।


रेलवे ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है। इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है। भोजीपुरा- लालकुआं 65 किलोमीटर रेल खण्ड के विद्युतीकरण के पश्चात् अब इस रेलखंड पर विद्युत ट्रैक्शन से गाड़ियों का संचालन शुरू किया जा चुका है।

शनिवार 4 जून, 2022 को गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक पावर से किया गया। विदित हो कि गत दिवस बरेली सिटी- लालकुआं के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05327/05328 का संचालन भी इलेक्ट्रिक पावर से प्रारंभ कर दिया गया है।

हल्द्वानी अपडेट : कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार में सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश


5 Replies to “रेलवे अपडेट : विद्युत इंजन से चली लालकुआं-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *