सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र सहित बिन्दुखत्ता इलाके में कच्ची शराब, स्मैक, गांजे, चरस की अवैध बिक्री एवं नशे में होने वाले आपराधिक घटनाओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश आज फूट पड़ा है आक्रोशित लोगों ने यहां सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस उप महानिदेशक और जिला अधिकारी नैनीताल को भेजे ज्ञापन में बिन्दुखत्ता में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सभी कप्तानों को निर्देश जारी कर अवैध कच्ची शराब गांजा, स्मैक सहित अन्य अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने व कार्रवाई के निर्देश दिए थे उनके निर्देश के बाद भी में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गांजा, स्मैक और शराब की बिक्री जोरों पर है इससे आए दिन मारपीट सहित आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हिमाचल प्रदेश अपडेट : किन्नौर हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी
इधर इसी को लेकर बिन्दुखत्ता की तराई भाबर बचाओं सघर्ष समिति के बैनर तले बिन्दुखत्ता के सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया।
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
आक्रोशित लोगों ने बताया कि लालकुआं सहित इसके ग्रामीण क्षेत्र बिन्दुखत्ता में सालों से अवैध गांजा और शराब स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में आए दिन मारपीर चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं इस संबंध में कई बार पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की पर कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हुई जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस ओर प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रवासी उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
उत्तराखंड हृदयविदारक : चार माह के मासूम को छोड़ मां ने फांसी लगा दे दी जान
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर प्रमोशन, देखिए लिस्ट
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू