HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : सीएम से मिला बिंदुखत्ता का प्रतिनिधिमंडल, घोड़ानाला बिंदुखत्ता में नलकूप...

लालकुआं : सीएम से मिला बिंदुखत्ता का प्रतिनिधिमंडल, घोड़ानाला बिंदुखत्ता में नलकूप व ओवरहेड टैंक बनने का रास्ता साफ

लालकुआं। लंबी जद्दोजहद के बाद घोड़ा नाला क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पेयजल मिलने का एक मार्ग प्रशस्त होता हुआ दिख रहा है, पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बिंदुखत्ता की मुहिम रंग लाती हुई दिख रही है, जिलाधिकारी ने जल संस्थान को घोड़ा नाला क्षेत्र में बनने वाले नलकूप, ओवरहेड टैंक व पाइपीकरण के निर्माण को लेकर उसका आगणन बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए घोड़ानाला बिंदुखत्ता में नलकूप मय ओवरहेड टैंक लगाने हेतु पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बिंदुखत्ता का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बीती देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सर्किट हाउस हल्द्वानी में मिला जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए ओवरहेड टैंक बनाए जाने का भरोसा दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने घोड़ानाला बिंदुखत्ता में नलकूप व ओवरहेड टैंक लगाने के लिए मुख्य अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान नैनीताल को आगणन तैयार करने के दिए निर्देश दिए है।

गौरतलब है उक्त ओवरहेड टैंक का निर्माण सेंचरी पल्प एंड पेपर मिल अपने सीआरएस फंड के माध्यम से बनाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय का पत्र भी मुख्यमंत्री धामी व जिलाधिकारी को सौंपा जिस पर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा जरूरत पड़ी तो वह जल संस्थान को भूमि स्थानतरण करने का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक हर्ष बिष्ट, अध्यक्ष नंदन सिंह बोरा, संरक्षक हरीश बिसौती, आनंद गोपाल सिंह बिष्ट, राजू नेगी, बालम बोरा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub