NainitalUttarakhand

लालकुआं अपडेट : ईपीएफ और ईएसआई का भुगतान नहीं होने पर ठेका कर्मियों को कांग्रेस का समर्थन, धरना जारी, मौके पर पहुंचे दुग्ध संघ के जीएम

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं

ठेकेदारों पर मासिक वेतन के भुगतान में कटौती किये जाने के बावजूद ईपीएफ व ईएसआई नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत ठेका कर्मियों ने आज बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन व्यक्त किया है। श्रमिकों के समर्थन में कांग्रेसजनों ने भी शहीद स्मारक पर धरना दिया। नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम राजेंद्र सिह चौहान मौके पर पहुंचे गए हैं और मजदूर की मांग को लेकर वार्ता की जा रही है।

लालकुआं अपडेट : नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत ठेका कर्मियों की जीएम से वार्ता के बाद धरना समाप्त

शनिवार को बिन्दुखत्ता पर्यावरण संरक्षण समिति के संरक्षक जीवन जोशी के नेतृत्व दर्जनों नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत फिंलिग और पैकिंग ठेका कर्मी धरने पर बैठे और नारेबाजी की। सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि नैनीताल दुग्ध संघ में कांस्ट्रेक्टर जय मां भगवती पिताम्बरी एंव रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज के ठेकेदारों द्वारा मासिक सैलरी से काटा गया ईपीएफ और ईएसआई का भुगतान नही किया जा रहा है। इस दौरान आक्रोशित कर्मियों ने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने ठेकेदारों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।

वक्ताओं ने कहा कि दुग्ध संघ के सभी ठेका कर्मियों के मासिक भुगतान से 50 प्रतिशत उक्त ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ और ईएसआई कि धनराशि कि काटौती कि जाती है, लेकिन उक्त कर्मियों की मासिक सैलरी से काटी गई धनराशि का भुगतान ठेकेदारों द्वारा बीते 2018 से ईएसआई कार्यालय में जमा नही किया गया है।

आ गई बच्चों के लिए DNA पर आधारित कोरोना वैक्सीन, जायडस कैडिला के टीके को DCGI की मंजूरी

उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को इस जानकारी जब लगी ठेकाकर्मी बलवंत सिंह के साथ दुर्घटना हुई। जिसके इलाज को ईएसआई से मना कर दिया। तब पता चला कि ठेकेदारों ने ईपीएफ और ईएसआई कि धनराशि जमा नही की है। उन्होंने इसमें दुग्ध संघ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ठेकेदारों पर धनराशि हड़पने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि आज संघ के मजदूरों के उनके हाक का पैसा हड़पने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना—प्रदर्शन आगे भी करेंगे। आगर जल्द ही शासन—प्रशासन द्वारा इस और कोई ठोस कारवाई नही कि गई तो सभी कर्मी आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

उत्तराखंड : सीपीयू प्रभारी की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को लेकर जा रहा क्रेन संचालक को ट्रक ने कुचला, मौत

धरना प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा, जीवन कबडवाल, कुंदन मेहता, रमेश पलडिंया, गोविंद दानू, चंदन बोरा, राधा दानू, सूरज बोरा, खिलाफ सिंह दानू, रूप सिंह जीना, मोहन कुडाई सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नैनीताल : वीरभट्टी पुल के पास भारी भूस्खलन, केमू बस से यात्रियों ने भाग कर बचाई जान, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती