HomeAccidentउत्तराखंड ब्रेकिंग : सीपीयू प्रभारी की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सीपीयू प्रभारी की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को लेकर जा रहा क्रेन संचालक को ट्रक ने कुचला, मौत

काशीपुर। बुधवार रात हादसे का शिकार हुए सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज की कार और ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गई, उनके शव को कार काटकर बाहर निकालने वाले क्रेन संचालक की ट्रक के नीचे आकर मौत हो गई। क्रेन संचालक हादसा करने वाले ट्रक को क्रेन से खींच कर थाने ले जा रहा था। कि इसी दौरान चैती मोड़ के पास दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में क्रेन संचालक की मौत हो गई। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

आपको बता दे कि बुधवार रात सीपीयू प्रभारी एसआई पवन भारद्वाज नगर से पुराना आइएमए स्थित अपनी बैरक में वापस जा रहे थे। इसी दौरान कुंडेश्वरी रोड पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पवन भारद्वाज की मौत हो गई और उनका शव कार में अंदर ही फंस गया था।

जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा करते हुए एक और बहादुर सैनिक शहीद

जिसे निकालने के लिए मुरादाबाद के मुंडा पाडेय थाना क्षेत्र के गांव दयौलारी के मूल निवासी व वर्तमान में नगर की पशुपति बिहार कालोनी में रहने वाले सुनील चौहान की क्रेन को मंगवाया गया। उनका भतीजा शुभम चौहान (25) चालक के साथ क्रेन लेकर मौके पर पहुंचा। कार को काट कर पवन के शव को बाहर निकाला गया। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे शुभम हादसा करने वाले ट्रक को क्रेन में पीछे बांधकर आइटीआई थाने ले जा रहा था।

नैनीताल : वीरभट्टी पुल के पास भारी भूस्खलन, केमू बस से यात्रियों ने भाग कर बचाई जान, देखें वीडियो

चैती चौराहे के पास वह लोगों को क्रेन और ट्रक के पास से हटाने के लिए क्रेन से नीचे उतरा और ट्रक के पीछे जाकर लोगों को सावधान करने लगा। वह चाहता था कि ट्रक और क्रेन के आसपास से सभी लोग हट जाएं ताकि अनहोनी की आशका न रहे। लेकिन खुद ही हादसे का शिकार हो गया। वह ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया। मृतक के चाचा सुनील चौहान ने बताया कि वह शुभम को लेकर एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments